Monday, November 23, 2009

दर्द उठता है मज़ा देता है !

ये भी नेमत है खुदा देता है !!

ज्यों ही लिखता हूँ तेरा नाम मुक़द्दर में !

कोई आके लकीरों को मिटा देता है !!

कभी तेरी यादें चैन से रहने नहीं देतीं !

कभी तेरा ख्याल चुपके से सुला देता है !!

मुझसे ज़्यादा मुझे जानता है वो !

हर कदम पर मुझे मेरा पता देता है !!

इस्लाह पसंद नहीं शायद उसको !

इसीलिए हर बात पे तूफान उठा देता है !!

ग़मे उल्फत, दर्द, बेक़रारी, बेचेनी !

देने वाला देता है तो क्या -क्या देता है !!

दोनों ही करते हैं काम अपना बराबर !

मैं बुझाता हूँ शरारे वो हवा देता है !

मैं मसीहा कहूँ उसको या कुछ और "घायल"

दर्द यूँ देता है कि लगता है दवा देता है !!

(२)

साथ रहता है पर दिखाई नहीं देता !

तेरा अहसास दिल को रिहाई नहीं देता !!

सुनने वाले ही सुन सुन पाते हैं सदाए दिल !

राजे उल्फत सभी को सुनाई नहीं देता !!

तड़पता रहे रोता रहे किसी भी हाल में हो !

ये वुस आते दिल ही है जो दुहाई नहीं देता !!

Saturday, October 31, 2009

Tuesday, October 27, 2009

दिल तो पल पल दुहाई देता है !

दर्द कब दिल को रिहाई देता है ?

मेरे महबूब का ही अक्स है वो !

आसमा पे जो चाँद दिखाई देता है !

Tuesday, October 20, 2009

जुल्फ़ के वो क़रीब लगता है !

देखिये खुश नसीब लगता है !

वक़्त एसा भी इश्क में आता !

आएना भी रकीब लगता है !

ताज पहना है जब से उल्फ़त का !

शाह मुझ को ग़रीब लगता है !

दिल के बदले हज़ार ग़म लेना !

फ़ैसला ये अजीब लगता है !

हर कदम साथ-साथ चलता है !

दर्द सब से क़रीब लगता है !

Monday, October 19, 2009

चारा गर आए कई गम ख्वार भी आए !
बीमार से मिलने कोई बीमार भी आए !
मिलजाएँ तो फिर इश्क़ में क्या लुत्फ रहेगा ?
बेहतर है कोई बीच में दीवार भी आए !
मुहब्बत का मज़ा महदूद न हाँ में है न ना में है
कभी इक़रार भी आए कभी इनकार भी आए !
दहल उठ ते हैं मासूम दिल जिनके धमाकों से !
कभी उन ज़ालिमों पे तेरी गेबी मार भी आए !
हमें जो देसके अमन-ओ- सुकून की ज़िंदगी" घायल" !
कभी इस देश में एसी कोई सरकार भी आए !
2
दूरियाँ हो बाक़ी न फासला दिखाई दे !
तुझ में भी रंग मेरे जेसा दिखाई दे !
अपनी अपनी नज़र है जिसको जो दिखाई दे !
दरिया क़तरा किसीको क़तरा दरिया दिखाई दे !
राह है तो फिर मंज़िल ज़रूर होगी!
चलते चलो जहाँ तक रास्ता दिखाई दे!
तुम्हारी आंखो पे पढ़ चुका है परदा फरेब का !
मैं क्या दिखाना चाहूँ तुम्हें क्या दिखाई दे !
ये भी मुमकिन है कुछ भी मुमकिन न हो "घायल" !
पर आप में भी तो कुछ हौसला दिखाई दे !

ईमान बेचने वाले जिहाद का एलान करते हैं !
नादाँ हैं दुनियाँ आखिरत दोनो का नुकसान करते हैं !
ये रहनुमा किसी बा हुनर ताजिर से कम नहीं हैं !
अपने ही फायदे का जारी हर फरमान करते हैं
हर बार वही बनते हैं मुखिया हमारे गॅव के !
जो हंसती खेलती बस्तियाँ वीरान करते हैं
हर छोटी बढ़ी ख्वाहिश तर्क की जिन के लिए !
वही बच्चे माँ बाप पर अहसान करते हैं !

क़ताअत=
तेरा किरदार ही आईना है तेरी ज़िंदगी का!
क्या बनाता बिगड़ता है कोई किसी का!
पैदा हुआ बड़ा हुआ फिरकों में बँट गया,
बस इतना ही सफर तय हुआ मुश्किल से आदमी का!

यूँ घड़ी-घड़ी हर बात की शिकायत नही करते!
तुम भी तो अपने उसूलों की हिफ़ाज़त नही करते!
पबन्दिये तहज़ीब में दम घुटता है नन्हे फरिश्तों का!
वहाँ रहमतें नही बरसती जहाँ बच्चे शरारत नहीं करते!

Thursday, February 19, 2009

=शेर=

पाया था जिसे मैंने सदियों, सालों में!

वो चाँद कहीं खोया दुनिया के उजालों में!

दिल में छुपा लूँ इनको या धड़कन में बसा लूँ,

है उसका पता मेरे इन पांव के छालों में!

***